जवानों ने हाथ हिलाया और राहुल गांधी खुद को रोका नहीं पाए... सरहद के रखवालों से राहुल गांधी कुछ इस अंदाज में मिले की उनका ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है... भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है... 30 जनवरी को इसका समापन जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में होगा लेकिन जम्मू के उधमपुर में जवानों से राहुल गांधी अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर मिले... कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को नगरोटा से दोमेल चौक के लिए रवाना हुई... यात्रा के दौरान राहुल गांधी सुरक्षा घेरा तोड़कर सेना के जवानों से मिलने पहुंचे गए...उन्होंने कैट वायर के दूसरी तरफ खड़े जवानों से हाथ...