Hindi Newsवीडियो देश Rahul Gandhi ED Arrest News: Abhisekh Manu Singhvi की BJP को चेतावनी, बोले- सोचना भी मत | Congress

Rahul Gandhi ED Arrest News: Abhisekh Manu Singhvi की BJP को चेतावनी, बोले- सोचना भी मत | Congress

Imran KhanDelhiSun, 04 Aug 2024 02:00 PM

अभी कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि अब ईडी की टीम उनके यहां छापेमारी का प्लान बना रही है.जिसपर सियासत काफी गरमाई.. दरअसल राहुल ने ऐसा अपने चक्रव्यूह वाले बयान BJP के नेताओं के कटाक्ष के बाद ऐसा कहा था. जिसपर अब कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर पोस्ट बीजेपी का चेतावनी दी. उन्होंने कहा "अगर ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में सोचती है तो देश बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगा. इस बारे में कभी मत सोचना... कभी...