Hindi Newsवीडियो देश Rahul Gandhi America Visit: राहुल गांधी September में जाएंगे अमेरिका! Sam Pitroda तैयारी में जुटे!

Rahul Gandhi America Visit: राहुल गांधी September में जाएंगे अमेरिका! Sam Pitroda तैयारी में जुटे!

Imran KhanDelhiWed, 14 Aug 2024 02:03 AM

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर विदेश के दौरे पर जाने वाले है. खबर है कि इस बार राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली विदेश यात्रा है. बताया जा रहा है अमेरिका के उन कुछ प्रमुख शहरों की यात्रा का प्रस्ताव है जहां बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय रहते हैं. और ये दौरा सितंबर महीने में हो सकता है