देश के अगले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे... उपराष्ट्रपति पद के हुए चुनाव में धनखड़ ने धाकड़ जीत दर्ज की है... NDA प्रत्याशी ने विपक्षी की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया... वैसे तो बीजेपी के ज्यादा सांसद होने से उनकी जीत निश्चित थी लेकिन सहयोगी दलों के वोट ने जीत का अंतर और ज्यादा कर दिया... मौजूद उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और उनके उत्तराधिकारी के तौर पर जगदीप धनखड़ जगह लेंगे... पीएम मोदी से लेकर दूसरे दिग्गज नेताओं ने उनके नए उपराष्ट्रपति चुने जानें पर उन्हें बधाई दी... आइये एक नजर डालते हैं जगदीप धनखड़ का कैसा रहा सियासी...