हिंदी न्यूज़वीडियो देश Varun Gandhi का सुर बदला, करेंगे BJP का गुणगान, क्या Lok Sabha Election 2024 में पीलीभीत से टिकट हुआ

Varun Gandhi का सुर बदला, करेंगे BJP का गुणगान, क्या Lok Sabha Election 2024 में पीलीभीत से टिकट हुआ

Pramode MallikDelhiSat, 18 Mar 2023 08:35 PM

क्या पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने अपने राजनीतिक सोच पर यू-टर्न ले लिया है? क्या उन्होंने ज़बरदस्त पल्टी मारी है? क्या बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पीलीभीत से टिकट देने का आश्वासन दे कर मना लिया है? क्या वरुण गांधी ने राजनीतिक समझौता कर लिया है? और वे अब बीजेपी के शीर्ष नेताओं का गुणगान शुरू कर देंगे? जानें पूरा मामला।