Hindi Newsवीडियो देश UPSC Lateral Entry: PM Modi के मंत्री Chirag Paswan भी आरक्षण न होने से भड़के

UPSC Lateral Entry: PM Modi के मंत्री Chirag Paswan भी आरक्षण न होने से भड़के

Sakshi RaiDelhiTue, 20 Aug 2024 02:03 PM

पटना। Chirag Paswan On UPSC Lateral Entry भाजपा के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को आरक्षण का पालन किए बिना सरकारी पदों पर नियुक्तियों के किसी भी कदम की आलोचना की। चिराग ने कहा कि वह केंद्र के साथ लेटरल एंट्री का मुद्दा उठाएंगे।