Hindi Newsवीडियो देश CM Yogi Pallavi Patel Meeting: पति संग योगी से मिलीं, Keshav Maurya और Anupriya को संदेश?

CM Yogi Pallavi Patel Meeting: पति संग योगी से मिलीं, Keshav Maurya और Anupriya को संदेश?

अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने पिछले विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. जिस वक्त चुनाव हुए थे तब पल्लवी अखिलेश यादव के साथ थीं. साल 2022 में केशव को सिराथू से हराकर वे लाइमलाइट में आई थीं. दरअसल पल्लवी पटेल मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं. लेकिन दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है.