सदन में जब सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बोलने की बारी आई तो उन्होने पहले सभापति को बोलने का मौका देने के लिए आभार जताया इसके बाद उन्होने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलने का मौका देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं । इस दौरान जब कैमरा उनकी ओर घूमा तो इमरान मसूद के बगल में ही बैठे रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी गहरी नींद में सोए दिखाई दे गए । उनकी गरदन नीचे थी और वे हाथ बांधकर सोए हुए थे । इसके बाद उनके बगल में बैठे साथी आनंद भदौरिया ने उन्हें झटका मारकर उठाया...
Assembly Election की तैयारी में जुटे राहुल, INDIA करेगा बड़ा खेल ?