Hindi Newsवीडियो देश Imran Masood Lok sabha Speech के दौरान सदन में सो रहे थे Mohibullah Nadvi, अब Video भयंकर वायरल

Imran Masood Lok sabha Speech के दौरान सदन में सो रहे थे Mohibullah Nadvi, अब Video भयंकर वायरल

सदन में जब सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बोलने की बारी आई तो उन्होने पहले सभापति को बोलने का मौका देने के लिए आभार जताया इसके बाद उन्होने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलने का मौका देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं । इस दौरान जब कैमरा उनकी ओर घूमा तो इमरान मसूद के बगल में ही बैठे रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी गहरी नींद में सोए दिखाई दे गए । उनकी गरदन नीचे थी और वे हाथ बांधकर सोए हुए थे । इसके बाद उनके बगल में बैठे साथी आनंद भदौरिया ने उन्हें झटका मारकर उठाया...