Hindi Newsवीडियो देश हादसे वाली जगह से अब तक आ रही लाशों की दुर्गंध? सामने आया पूरा सच

हादसे वाली जगह से अब तक आ रही लाशों की दुर्गंध? सामने आया पूरा सच

Prashant MahtoDelhiSat, 10 Jun 2023 05:02 PM

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद आशंका जताई जा रही थी हादसे में शामिल यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों में अब भी कुछ शव है। इस आशंका पर सफाई देते हुए एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि वह सिर्फ सड़े हुए अंडे थे न कि कोई शव सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बकाया कि बहानगर बाजार रेलवे स्टेशन के पास रह रहे लोगों ने बताया कि वहां पड़े कुछ डिब्बों से बदबू आ रही है और वहां कुछ शव अब भी पड़े है। लोगों की शिकायत पर रेलवे ने वहां सर्चिंग शुरू की। वहां जांच में पाया गया कि वहां कोई शव नहीं था बल्कि सड़े हुए अंडे वहां पड़े...