Hindi Newsवीडियो देश COLD WAVE से कांपा उत्तर भारत, बर्फबारी से सैलानियों के खिले चेहरे

COLD WAVE से कांपा उत्तर भारत, बर्फबारी से सैलानियों के खिले चेहरे

Prashant MahtoDelhiMon, 27 Dec 2021 01:06 PM

उत्तर भारत में ठंड ने जोरदार दस्तक दी है, पहाड़ इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है... कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हुई है... नए साल पर हुई इस बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं... हिमाचल के नारकंडा, उत्तराखंड के चमोली के साथ जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग, श्रीनगर और ऊधमपुर में काफी बर्फ गिरी है... तस्वीरें बयां कर रही है कि उत्तर भारत पर कोल्ड अटैक हुआ...