Hindi Newsवीडियो देश नासिक के गांव में एक महीने से नहीं पानी, लोगों को 4 किमी दूर जाना पड़ रहा, देखें वीडियो

नासिक के गांव में एक महीने से नहीं पानी, लोगों को 4 किमी दूर जाना पड़ रहा, देखें वीडियो

PrachiDelhiSun, 05 Jun 2022 03:58 PM

महाराष्ट्र के नासिक ( Water Crisis in Nashik) से वीडियो सामने आया है। यहां लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। नासिक तालुक इगतपुरी के गांव चिचलेखैरे में लोग पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। पानी निकालने के लिए लोगों को कुएं की गहराई तक जाना पड़ रहा है लेकिन वहां से भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। कुएं से मटमैला पानी निकल रहा है।