महाराष्ट्र के नासिक ( Water Crisis in Nashik) से वीडियो सामने आया है। यहां लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। नासिक तालुक इगतपुरी के गांव चिचलेखैरे में लोग पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। पानी निकालने के लिए लोगों को कुएं की गहराई तक जाना पड़ रहा है लेकिन वहां से भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। कुएं से मटमैला पानी निकल रहा है।
नासिक में अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक,22 मरीजों ने तोड़ा दम