Hindi Newsवीडियो देश Nitin Gadkari की Sitharaman से मांग- Life, Medical Insurance Premium पर खत्म करें GST। Budget 2024

Nitin Gadkari की Sitharaman से मांग- Life, Medical Insurance Premium पर खत्म करें GST। Budget 2024

Prity NagpalDelhiWed, 31 Jul 2024 05:55 PM

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस के बीमा प्रीमियम पर 18 फीसद माल एवं सेवा कर (GST) वापस लेने की मांग की है। पत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नितिन गडकरी ने कहा कि जीएसटी जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के बराबर है। इससे इस सेक्टर का ग्रोथ रुक जाएगी।