पाकिस्तान के लिए अरशद नदीम ने जब गोल्ड मेडल जीता वहीं भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इन दोनों एथलीट्स ने अपने-अपने देश का झंडा लहरा दिया. नीरज की मां ने हाल ही में अरशद की तारीफ की थी और उन्हें अपने बेटे की तरह बताया था. अब अरशद की मां का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने सरहद पार से भारत के बेटे के लिए मैसेज भेजा है. अरशद की मां ने कहा कि नीरज भी उनके बेटे की तरह ही हैं. सच कहते हैं मां चाहे किसी की भी प्यार ममता उसकी काफी अनमोल होती और इन दो धुरधरों की मांएं इसका जीता जागता उदाहरण...
Income पर पूछा सवाल, तो भड़कते हुए क्या बोले? CBI