झोली फैलाकर गिड़गिड़ाते ये नेता जी कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान जो कि जनता से वोट उनकी पार्ची को देने की गुहार लगा रहे हैं…मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं पार्टी के विधायक वोट बचोरने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं… कोई जनता से लुभावने वादे कर रहा है तो कोई उनके आगे झोली फैला रहा है… इसी बीच कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का ये वीडियो सामने आया है…
रद्द हो सकता है विजयवर्गीय का नामांकन, कांग्रेस ने ECI से की शिकायत