Hindi Newsवीडियो देश पाकिस्तान प्लेन क्रैश में 100 से ज़्यादा मौत तो अम्फान की तबाही का पीएम ने लिया जायज़ा

पाकिस्तान प्लेन क्रैश में 100 से ज़्यादा मौत तो अम्फान की तबाही का पीएम ने लिया जायज़ा

अब तक साल 2020 चुनौतियों, परेशानियों और हादसों से भरा साबित हुआ है. शुक्रवार को पाकिस्तान में लाहौर से कराची जा रहा एक यात्री विमान कराची के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. इसमें 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अम्फान से तबाह हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा किया. तूफान की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले बंगाल की मदद के लिए पीएम ने एक हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया. शुक्रवार को एक ऐलान RBI की तरफ से भी किया गया जिसमें लोन को सस्ता करने और तीन और महीने तक EMI ना भरने की छूट की बात...