दो महीनों से ज्यादा समय से जल रही मणिपुर की आग अब तक शांत नहीं हुई है। इसी बीच जानकार अब इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि अगर इस आग को बुझाने की कोशिश नहीं की गई तो यह पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी फैल जाएगीमणिपुर में जो रहा है उसका असर मिजोरम में भी हुआ मिजोरम में एक पूर्व आतंकी संगठन की ओर से राज्य में रह रहे मैतेई समुदाय के लोगों के लिए धमकी जारी की गई थी आ रही खबरों की माने तो एक हजार से ज्यादा मैतेई मिजोरम से भाग कर असम के बराक घाटी में पहुंच चुके...
"नियम का उम्र से क्या वास्ता…", सभापति और राघव के बीच बहस