Hindi Newsवीडियो देश मणिपुर की तरह जल न उठे पूरा पूर्वोत्तर! अब मिजोरम, असम में भड़की चिंगारी

मणिपुर की तरह जल न उठे पूरा पूर्वोत्तर! अब मिजोरम, असम में भड़की चिंगारी

Prashant MahtoDelhiTue, 25 Jul 2023 03:03 PM

दो महीनों से ज्यादा समय से जल रही मणिपुर की आग अब तक शांत नहीं हुई है। इसी बीच जानकार अब इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि अगर इस आग को बुझाने की कोशिश नहीं की गई तो यह पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी फैल जाएगीमणिपुर में जो रहा है उसका असर मिजोरम में भी हुआ मिजोरम में एक पूर्व आतंकी संगठन की ओर से राज्य में रह रहे मैतेई समुदाय के लोगों के लिए धमकी जारी की गई थी आ रही खबरों की माने तो एक हजार से ज्यादा मैतेई मिजोरम से भाग कर असम के बराक घाटी में पहुंच चुके...