सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने दिल्ली हादसे पर राज्यसभा में बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में हाल के हुए कई हादसों में होने वाली मौतों का जिक्र कर सरकार को घेरा..साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे डर था कि इस हादसे के बाद ये मुद्दा बीजेपी बनाम आप हो जाएगा और मेरा डर सच साबित हुआ. क्या हम हादसों का देश बनकर रह गए हैं?
हादसे में सपा नेता Dharmendra Yadav की भतीजी Shreya Yadav की हुई मौत