Hindi Newsवीडियो देश Manipur Violence News Update: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, Jiribam में फिर बवाल। Kuki Meitei

Manipur Violence News Update: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, Jiribam में फिर बवाल। Kuki Meitei

Rahul KumarDelhiSun, 04 Aug 2024 01:29 AM

मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से चल रही हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है । प्रदर्शन लगातार बढ़ रहा है और जब भी शांति बहाली की बात होती है उसके कुछ ही घंटों में चिंगारी एक बार फिर सुलग उठती है और राज्य के ज्यादातर इलाके में फिर से प्रदर्शन होने लगते हैं । ये प्रदर्शन इतने हिंसक होने लगे हैं कि इनसे अब रेफ्यूजी कैंप भी सुरक्षित नहीं हैं जी हां । मणिपुर के इम्फाल में 2 अगस्त के रोज सड़कों पर हजारों की संख्या में महिलाएं उतर आई और जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगी । सूत्रों का कहना है कि महिलाओं की नाराजगी पुलिस को लेकर भी है और वे पुलिस के खिलाफ ही ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की मांग कर रही हैं । महिलाओं का कहना है कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि शरणार्थी कैंपों में लोग मर रहे हैं और वहां बीमारियां भी फैल रही है । उन्हें उनके घर में वापस शिफ्ट किया जाए । महिलाएं सरकार के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं...