Hindi Newsवीडियो देश Mangesh Yadav Encounter: पिता का आरोप- पुलिस बेटे की बॉडी नहीं देती अगर Akhilesh Yadav फोन न करते

Mangesh Yadav Encounter: पिता का आरोप- पुलिस बेटे की बॉडी नहीं देती अगर Akhilesh Yadav फोन न करते

Sakshi RaiDelhiMon, 09 Sep 2024 03:13 PM

यूपी में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद योगी सरकार बुरी तरह घिरी हुई है । पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और आला अधिकारी एनकाउंटर क्यों किया गया इसपर जवाब दे रहे हैं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत पूरा विपक्ष योगी सरकार समेत बीजेपी पर जुबानी हमला कर रहे हैं । इस मामले में मंगेश यादव के परिजनों के तमाम बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । लेकिन अब मंगेश यादव के पिता के एक बयान ने नई सनसनी मचा दी है । उन्होने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने फोन न किया होता तो हमारे लड़के की डेडबॉडी भी हमें नहीं मिलती । पुलिस वाले उसे मारवार कर वहीं खत्म कर देते । जी हां । ये बयान दिया है मंगेश यादव के पिता ने...