टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच इन दिनों ट्विटर जंग चल रही है। इस जंग में दोनों सांसद में आग निकलने की होड़ लगी हुई है। गत शुक्रवार को महुआ ने बीजेपी सांसद की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए थे जिसके जवाब में निशिकांत दुबे ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर बवाल ही मच गया। बीजेपी सांसद ने महुआ की तुलना ‘नगरवधू’ से कर दी थी। अब एक बार फिर टीएमसी सांसद ने निशिकांत दुबे पर हमला बोला है। महुआ के निशाने पर UP बीजेपी के एक विधायक भी आ गए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या...