Hindi Newsवीडियो देश दहाड़ने वालीं महुआ से ये उम्मीद न थी कोलकाता कांड पर लोगों ने धो डाला!

दहाड़ने वालीं महुआ से ये उम्मीद न थी कोलकाता कांड पर लोगों ने धो डाला!

Prashant MahtoDelhiWed, 14 Aug 2024 06:56 PM

संसद में मणिपुर मामले पर चिल्ला-चिल्ला कर टीएमसी सांसद मोदी सरकार को घेरती रहीं है हाल- फिलहाल ऐसा महिलाओं से जुड़ा शायद ही ऐसा कोई मुद्दा नहीं रहा हो जिसमें महुआ की कोई टिप्पणी ना आई हो हाथरस रेप कांड में महुआ ने राज्य और केंद्र की मानो तो बखिया उधेड़ कर रख दी थी बिल्किस बानो केस में तो महुआ खुद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई लेकिन संसद में सबसे वोकल दिखने वाली नेता महुआ मोइत्रा कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ हुए रेप केस में 4 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी जब कोलकाता के साथ-साथ पूरे देश के डॉक्टर न्याय मांगने सड़कों पर उतर आए जब कोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाई जब परिवार कैमरे के सामने आकर रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई उसके बाद जाकर महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया आई...