साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हैं जिसकी सुगबुगाहट अब तेज हो गई हैं । लेकिन इस बार दिक्कतें विपक्ष को कम और सत्तापक्ष को ज्यादा दिख रही हैं । लोकसभा के परिणामों से महायुति के कॉन्फिडेंस को भी करारी चोट पहुंची है । जिसका प्रभाव विधानसभा चुनावों पर जाहिर तौर पर पड़ेगा । हालांकि महायुति के अंदर भाजपा के लिए स्थिति गंभीर होती नजर आ रही है ।
Atishi ने बताया मेगा PTM का कॉन्सेप्ट क्या?