यूपी में आगरा के रकाबगांज महिला थाने के अंदर थान प्रभारी शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की पिटाई के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास पर इंस्पेक्टर पवन नागर के पहुंचने की सूचना शैली राणा के ही जूनियर ने पवन नागर की पत्नी गीता नगर को दी थी. इसके बाद मौके पर भाई ज्वाला नागर भाभी सोनिया नागर बेटे अधिराज नागर और भतीजे दिग्विजय के साथ पहुंची गीता नागर ने पवन नागर और शैली राणा के साथ मारपीट...
Hindu Mahasabha के दो लड़कों ने कब्र पर चढ़ाया गंगाजल, Arrest। Agra