लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर से माफी मांगते हुए राहुल गांधी पर फिर तंज कसा है. उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर निशिकांत ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा - मैं कांग्रेस के 1952 से लेकर 1990 तक के चुनाव घोषणा पत्रों को लेकर आया हूं. अगर जरुरत पड़ी तो सदन में रख दूंगा. निशिकांत बोले कि 1990 से पहले कभी भी कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर अपनी रजामंदी नहीं जाहिर की थी. जब-जब ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने की बात आती थी कांग्रेस उसका विरोध करती थी और ऐसा करने की कोशिश करने वाली सरकारों को गिरा देती...
विचारधारा और संविधान की बहस में किसने क्या कहा?