Hindi Newsवीडियो देश Loksabha Election Result 2024: BJP को Muslim Reservation देने वाली TDP का सहारा | Andhra Pradesh

Loksabha Election Result 2024: BJP को Muslim Reservation देने वाली TDP का सहारा | Andhra Pradesh

Prity NagpalDelhiWed, 05 Jun 2024 07:48 AM

बीजेपी अपने दम पर केन्द्र की सत्ता से काफी दूर है.. वो सरकार बना रही है तो ये एनडीए गठबंधन की सरकार होगी..इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे..लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है कि इस बार की सरकार अटल सरकार जैसी होगी..यानि गठबंधन के साथियों को साथ लेकर उनकी सुनते हुए..उनके हिसाब से चलने वाली सरकार...ऐसे में एनडीए एलायंस की एक अहम कड़ी तेलगु देशम पार्टी यानि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी का बेहद अहम रोल होने जा रहा है..साथ ही बीजेपी के लिए एक बेहद असमंजस की स्थिति..दरअसल देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में मुस्लिम समुदाय को चार प्रतिशत आरक्षण देने के अपने रुख को दोहराया था..ये उनकी सहयोगी बीजेपी के विरोध के बावजूद उनका मुसलमानों से वादा...