Hindi Newsवीडियो देश Kunal Sharma Hatyakand: Greater Noida Police ने Lady Don को पकड़ा, बताई हत्या की कहानी। Crime Katha

Kunal Sharma Hatyakand: Greater Noida Police ने Lady Don को पकड़ा, बताई हत्या की कहानी। Crime Katha

Imran KhanDelhiThu, 09 May 2024 11:39 PM

बच्चे की लाश मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की...और अब इस अपहरण और हत्याकांड का खुलासा हो गया है..दरअसल कुणाल शर्मा का कत्ल अपनों ने ही किया है...इसमें उसके पिता साथ पार्टनर शिप में ढाबा चलाने वाला रिश्ते का मौसा मनोज शर्मा और हिमांशु नाम का शख्स शामिल है..हिमांशु को कुणाल के पिता ने कभी ब्याज पर पैसे उधार दिए थे..और वक्त निकल जाने के बावजूद वो वापस नही कर पाया जिसके बाद हिमांशु से अक्सर उनका पैसों को लेकर तगादा होता रहता था...इतना ही नहीं एक बार गल्ले पर बैठे कुणाल ने हिमांशु को गाली भी दे दी थी..तब से ये बात उसके दिल पर लग गई..ऐसे में उसने अपने साथ मिलाया कुणाल के पिता के बिजनेस पार्टनर मनोज शर्मा को जो मौसा लगता था कुणाल का..मनोज शर्मा चाहता था कि पूरा बिजनेस उसके पास आ जाए..लेकिन राह में सबसे बड़ा कांटा कृष्ण कुमार शर्मा का नाबालिग बेटा कुणाल था..कुणाल को रास्ते से हटाने के लिए मनोज शर्मा और हिमांशु ने हाथ मिला लिया...मामले में पैसों का लेनदेन और फुल बिजनेस पर कब्जे का प्लान तो था ही लेकिन कुणाल ने आरोपी हिमांशु को गाली दे दी थी. बस यही बात हिमांशु बर्दाश्त नहीं...