Hindi Newsवीडियो देश Korba Express Fire: Visakhapatnam स्टेशन पर भीषण आग, शार्ट सर्किट से 4 AC बोगियां जलकर खाक

Korba Express Fire: Visakhapatnam स्टेशन पर भीषण आग, शार्ट सर्किट से 4 AC बोगियां जलकर खाक

Imran KhanDelhiSun, 04 Aug 2024 01:42 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार को अचानक जबरदस्त आग लग गई... ये ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी. जब ट्रेन स्टेशन पर रूकी तो इसी दौरान इसमें अचानक से आग लग गई....आग लगने की यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर के प्लेटफार्म पर हुई. इस दौरान तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं. गनीमत रही की किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.... आग लगने की यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई.रेलवे अधिकारियों ने शुरू में पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. नतीजतन B7 बोगी पूरी तरह जल गई जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गई...