Hindi Newsवीडियो देश Kolkata Doctor Rape Murder: RG Kar अस्पताल केस में हैरान कर देगा आरोपी का कुबूलनामा | Crime Katha

Kolkata Doctor Rape Murder: RG Kar अस्पताल केस में हैरान कर देगा आरोपी का कुबूलनामा | Crime Katha

Rahul KumarDelhiTue, 13 Aug 2024 12:59 AM

कोलकाता रेप और मर्डर केस में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं पुलिस के मुताबिक शराब पीकर पॉर्न देखना और खुद पर काबू नकर पाने की उसकी हरकतों के कारण तीन बीवियां पहले ही उसे छोड़कर जा चुकी थी और चौथी बीवी की कैंसर से मौत हो गई थी । पुलिस जब उसे दबोचने के लिए उसके घर पहुंची तब भी वो नशे में ही था । फोन चेक करने पर पुलिस को उसका मोबाइल पॉर्न वीडियोज से भरा हुआ मिला । इस जांच में और भी कई खुलासे हुए हैं । बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को पुलिस वाला बताता था और नकली पुलिस वाला बनकर लोगों पर रौब जमाता था । वह गरीब और असहाय मरीजों से अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर उनसे वसूली भी करता था...