कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में सीबीआई ने नया खुलासा किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी को अब तक की जांच से पता चला है कि डॉक्टर के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था। सीबीआई के मुताबिक आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में संजय रॉय नामक व्यक्ति की ही संलिप्तता है। आपको बता दें कि 13 अगस्त को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई थी।