Hindi Newsवीडियो देश Haryana Election 2024: Karnal Congress Candidate Sumita Singh कौन? | ML Khattar। Nayab Saini

Haryana Election 2024: Karnal Congress Candidate Sumita Singh कौन? | ML Khattar। Nayab Saini

विधानसभा चुनाव हरियाणा में नजदीक हैं. सभी पार्टियों ने ज्यादातर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बीती रात अपनी तीसरी लिस्ट जारी की जिसमें उसने कई अहम नामों की घोषणा की जिसमें एक नाम सुमिता सिंह का भी शामिल है. सुमिता सिंह की सीट इसलिए भी अहम है क्योंकि जब तक मनोहर लाल खट्टर सीएम रहे तब तक वो इसी सीट से विधायक थे. लेकिन उनके केंद्र में मंत्री बनने के बाद ये सीट खाली हुई और फिर यहां से वर्तमान मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी विधायक थे..लेकिन बीजेपी द्वारा नई लिस्ट जारी करने के बाद नायाब सिंह सैनी की सीट भी बदल दी...