Hindi Newsवीडियो देश Kanwar Yatra 2024: Baghpat में डाक कांवड़ आगे ले जाने को लेकर भिड़े कांवड़िए, एक की मौत

Kanwar Yatra 2024: Baghpat में डाक कांवड़ आगे ले जाने को लेकर भिड़े कांवड़िए, एक की मौत

बागपत में डाक कांवड़ को लेकर कांवड़ियों में विवाद हो गया जिसके बाद जिसके बाद ये विवाद झगड़े में तब्दील हो गया ये झगड़ा सिर्फ लात-घूंसों की लड़ाई तक की सीमित नहीं रहा बल्कि झगड़े में एक शख्स ने कांवड़िए पर चाकू से हमला कर दिया जिससे कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद कांवड़िए को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते हुए कांवड़िए की मौत हो गई ।