गजियाबाद में कांवड़ियों का उत्पात जारी है. इस बार कांवड़ियों ने तो हद ही कर दी. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी टच पर कांवड़ियों से बौखला गए. और गुस्साए कांवड़िए ने बवाल काट दिया. पहले तोड़फोड़ की. फिर गाड़ी को पलट दी.
Agra में ब्लिंकिट कर्मियों ने कांवड़ियों पर बोल दिया हमला, जमकर बवाल