Hindi Newsवीडियो देश Kanwar Yatra 2024: Haridwar Ganga में डूबते कांवड़ियों को बचाने वाले SDRF Jawan Ashiq Ali कौन हैं

Kanwar Yatra 2024: Haridwar Ganga में डूबते कांवड़ियों को बचाने वाले SDRF Jawan Ashiq Ali कौन हैं

Prity NagpalDelhiThu, 25 Jul 2024 07:07 PM

सावन में गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार में हर दिन लाखों कावड़िए पहुंच रहे हैं। गंगा में डुबकी लगाते हुए कुछ हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए देवदूत बन रहे हैं गंगा किनारे दिन रात ड्यूटी दे रहे एसडीआरएफ के जवान… पिछले कुछ दिनों में ये जवान दर्जनों लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। इन जवानों में एक मुस्लिम एसडीआरएफ जवान आशिक अली खासतौर पर चर्चाओं में हैं जिनकी सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्ले में जमकर तारीफ हो रही...