Hindi Newsवीडियो देश Kannauj SP Leader Nawab Singh: Dimple Yadav का प्रतिनिधि गिरफ्तार, रेप की कोशिश का आरोप | SP

Kannauj SP Leader Nawab Singh: Dimple Yadav का प्रतिनिधि गिरफ्तार, रेप की कोशिश का आरोप | SP

Rahul KumarDelhiTue, 13 Aug 2024 12:51 AM

अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले का संबंध आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता से जुड़ाने वाला विवाद अभी थमा नहीं था कि कन्नौज में फिर इसी तरह का हादसा हो गया. कन्नौज में एक रेप के मामले में सपा नता का नाम सामने आ रहा है. नाबालिग से रेप के आरोप में सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी से जुडे़ एक और नेता का नाम रेप केस में सामने आ रहा है. सपा नेता नवाब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग से रेप की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया...