Hindi Newsवीडियो देश Doda Encounter News: Captain Deepak Singh ने शहादत से पहले दिखाया अदम्य साहस | 48 RR। Indian Army

Doda Encounter News: Captain Deepak Singh ने शहादत से पहले दिखाया अदम्य साहस | 48 RR। Indian Army

Prashant MahtoDelhiWed, 14 Aug 2024 05:59 PM

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं एक नागरिक भी इस एनकाउंटर में घायल हुआ है अब तक आई खबरों की माने तो आतंकवादी शिवगढ़-अस्सार पट्टी में कहीं छिपे हुए थे जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी जिसका नेतृत्व 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन दीपक सिंह कर रहे थे सुरक्षाबलों को खबर मिलीं थी की चार आतंकवादी शिवगढ़-अस्सार पट्टी के जंगलों में छिपे हुए है सेना के मुताबिक शहीद कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे शहीद कैप्टन दीपक सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं और साथ ही उनके सर्वोच्च बलिदान पर भी लिख रहे...