जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास भारतीय जवानों ने 21 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी के गिरफ्तार किया था। अब गिरफ्तार आतंकी तबारक हुसैन के कबूलनामे ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। आतंकी तबारक हुसैन ने कबूल किया है कि उसे पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने जवानों पर हमला करने के लिए भेजा था और इसके लिए उसे 30 हजार रुपये का लालच दिया गया था।
गुरुग्राम में मॉल पर सीबीआई का छापा, तेजस्वी से बताया जा रहा कनेक्शन