चीन और रुस के साथ ही कई मुल्कों के सपोर्ट के चलते ईरान की स्थिति मजबूत होती जा रही है...और वो कभी भी इजरायल की आक्रामकता के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकता है...क्यों कि गाजा में इजरायली जारहियत रुकने का नाम नहीं ले रही है...10 अगस्त को गजा के एक स्कूल पर इजरायली सेना यानि आईडीएफ के हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. और दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. गाजा के इस स्कूल में मजलूम फिलिस्तीनियों ने पनाह ले रखी थी.... हमास ने बयान जारी कर बताया है कि ये हमला गाजा सिटी के दराज तुफाह इलाके में अल ताबईन स्कूल पर हुआ. ये हमला तब हुआ जब मुसलमान सुबह की नमाज अदा कर रहे थे. जिसके चलते बड़ी तादाद में लोग मारे गए...
RG Kar अस्पताल केस में हैरान कर देगा आरोपी का कुबूलनामा