Hindi Newsवीडियो देश Iqra Hasan ने Azam Khan Birthday पर अल्लाह से मांगी दुआ। Akhilesh Yadav। Samajwadi Party

Iqra Hasan ने Azam Khan Birthday पर अल्लाह से मांगी दुआ। Akhilesh Yadav। Samajwadi Party

Imran KhanDelhiThu, 15 Aug 2024 08:58 AM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां 14 अगस्त को जन्म दिन था मौके पर उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी लंबे से जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खान के जन्मदिन के मौके पर एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी पोस्ट में उनके फोटो के साथ कैप्शन दिया गया समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद आदरणीय आज़म खान साहब को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते।सपा की पोस्ट पर कैराना सांसद इकरा हसन ने भी रिपोस्ट करते हुए लिखा- अल्लाह तह़ाला आपके ऊपर आई हर मुश्किल-परेशानी को दूर करे आपकी उम्र में बरकतें अता फरमाए-आमीन यौमे पैदाइश की दिली...