ये हैं लेडी सिंघम ने नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा में तैनात IPS काम्या मिश्रा जिनके नाम की चर्चा जोरों पर है। हालांकि कभी अपने काम तो कभी अपने लुक्स को लेकर काम्या हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं लेकिन हाल ही में शुरू हुई चर्चा उनके इस्तीफो को लेकर हो रही है। जी हां 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने सोमवार को बिहार मुख्यालय को अपना इस्तीफा सौप दिया। काम्या हाईप्रोफाइल मामलो में जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। उनके काम की वजह से डिपार्ट्मेंट में उनकी अलग पहचान है।वावजूद इसके ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस्तीफा देना...
ED CBI से शुरू हुई बहस प्रियंका गांधी, अडानी तक पहुंची