Hindi Newsवीडियो देश INS Kavaratti- नौसेना की बड़ी ताकत, आज नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस कवरत्ती

INS Kavaratti- नौसेना की बड़ी ताकत, आज नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस कवरत्ती

Saipriya DubeyDelhiThu, 22 Oct 2020 02:24 PM

थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में देश में बनी चार पनडुब्बी रोधी युद्धपोत (एएसडब्ल्यू) में से आखिरी आईएनएस कावरत्ती को शामिल किया। जहाज को भारतीय नौसेना के अपने संगठन नौसेना डिजाइन निदेशालय (डीएनडी) द्वारा डिज़ाइन किया गया है और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कोलकाता द्वारा बनाया गया है। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि आईएनएस कावरत्ती में अत्याधुनिक हथियार और सेंसर सूट हैं जो पनडुब्बियों का पता लगाने और उन पर उचित कार्रवाई करने में...