Hindi Newsवीडियो देश Indore Army Officer Incident: बदमाशों ने बंधक बनाकर अंजाम दी घिनौनी वारदात। Rahul Gandhi भड़के

Indore Army Officer Incident: बदमाशों ने बंधक बनाकर अंजाम दी घिनौनी वारदात। Rahul Gandhi भड़के

Prity NagpalDelhiThu, 12 Sep 2024 06:55 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के दो अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ मंगलवार रात जो कुछ हुआ वह बेहद डरावना है। अपनी दो महिला मित्रों के साथ कार में घूमने निकले अफसरों को देर रात बदमाशों ने सुनसान जगह पर बंधक बना लिया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। बताया गया कि इस दौरान एक महिला के साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप किया गया। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों की पहचान की है। इनमें से दो को हिरासत में लिया गया...