गुजरात पर मानसून की ऐसी मार पड़ी कि कई इलाके पानी-पानी हो गए... सूबे से रोजाना रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है जो वाकई मन में खौफ पैदा करती हैं... गुजरात के वलसाड़ में 16 जिंदगियां लहरों में फंस गई और फिर क्या हुआ आप खुद देखिये... कैमरे में कैद तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे indian coast guard के जवान देवदूत बनकर आए... तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे एक कच्चे मकान की छत पर कुछ लोग खड़े हैं और नीचे सैलाब बह रहा है... जरा सी चूक और जिंदगी खत्म... इसी बीच indian coast guard के जवान हेलीकॉप्टर में सवार होकर आते हैं... एक के बाद एक सभी 16 लोगों को रस्सी के सहारे ऊपर ले जाते हैं... जब तक सभी लोगों को हेलीकाप्टर में नहीं बैठा लिया जाता है सबकी सांसें अटकी रहती है... आखिर कार जवान कामयाब हुए और सभी 16 लोगों को सकुशल बचा लिया...