पहलवान अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 6 मेडल हो गए हैं। भारत ने अभी तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसी के साथ 14वें दिन के बाद भारत मेडल टेबल में 69वें स्थान पर है। मेडल टेबल गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल के आधार पर तय होती है इसी वजह से मात्र 1 गोल्ड मेडल के दम पर पाकिस्तान भारत से आगे 58वें पायदान पर है। पाकिस्तान को अरशद नदीम ने जैवलिन में गोल्ड जीताया था इसके अलावा पाकिस्तान के खाते में कोई मेडल नहीं...
Neeraj की मां ने Arshad Nadeem को बताया बेटा, क्या बोले पाकिस्तानी?