Hindi Newsवीडियो देश Paris Olympic Breaking: भारत ने जीता 6th गोल्ड मेडल, 14वें दिन जानें क्या-क्या हुआ ?| Aman Sherawat

Paris Olympic Breaking: भारत ने जीता 6th गोल्ड मेडल, 14वें दिन जानें क्या-क्या हुआ ?| Aman Sherawat

पहलवान अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 6 मेडल हो गए हैं। भारत ने अभी तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसी के साथ 14वें दिन के बाद भारत मेडल टेबल में 69वें स्थान पर है। मेडल टेबल गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल के आधार पर तय होती है इसी वजह से मात्र 1 गोल्ड मेडल के दम पर पाकिस्तान भारत से आगे 58वें पायदान पर है। पाकिस्तान को अरशद नदीम ने जैवलिन में गोल्ड जीताया था इसके अलावा पाकिस्तान के खाते में कोई मेडल नहीं...