भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. शनिवार को एक बार फिर से नए केस में मामूली उछाल देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के कुल 2858 नए के सामने आए हैं. एक दिन पहले ये आंकड़ा 2841 दर्ज किया गया था. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 31 लाख 19 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 11 लोगों की कोविड से मौत भी हुई...