श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ( aftab amin poonawala) का दिल्ली ( delhi) में नार्को टेस्ट ( narco test) हुआ... दिल्ली पुलिस ( delhi police) गुरुवार सुबह श्रद्धा मर्डर केस ( shraddha walker murder case) में आरोपी आफताब ( aaftab) को तिहाड़ जेल ( tihar jail) से अंबेडकर अस्पताल (ambedkar hospital) लेकर गई... सबसे पहले आफताब ( aftab) का जनरल मेडिकल चेकअप ( medical check up) किया गया जिसके बाद रोहिणी ( rohini) के अस्पताल के नार्को डिपार्टमेंट ( narco department) में उसका नार्को टेस्ट किया गया... नार्को टेस्ट में आफताब ( aftab poonawala) ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल ( aftab confession) की है आफताब ने ये भी बताया कि उसने श्रद्धा का मोबाइल और कपड़े कहां फेंके... वारदात में इस्तेमाल हथियार ( arms) की जानकारी भी आफताब ने पुलिस को दी है... सूत्रों की मानें तो 10 से ज्यादा सवाल आफताब से पूछे गए... 2 घंटे तक चले इस नार्को टेस्ट में आफताब पूनावाला ( aftab poonawala) ने ज्यादातर जवाबों के जवाब दिए... आफताब ने जहां जहां शव के टुकड़े ( body parts) फेंकने...