In 14 days our doubling rate which was 105 days has increased to 117 days in the last 7 days 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया
Hindi Newsवीडियो गैलरीदेश14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया

14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया

Vinit Tiwariलाइव हिन्दुस्तान, New DelhiSun, 3 May 2020 05:19 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2 फीसदी है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए रविवार से 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब तैयार हो 0चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिस देश में PPE किट और N95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे,आज हम एक दिन में 2 लाख से ज्यादा PPE किट बना बना रहे हैं। 50 लाख से ज्यादा N95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा पीपीई किट हम देश को बांट चुके...