Hindi Newsवीडियो देश अगर वैक्सीन नहीं बनी तो मार्च 2021 तक देश में रोज 2.87 लाख कोरोना केस, MIT की स्टडी में दावा

अगर वैक्सीन नहीं बनी तो मार्च 2021 तक देश में रोज 2.87 लाख कोरोना केस, MIT की स्टडी में दावा

Vinit TiwariDelhiWed, 08 Jul 2020 09:53 PM

मशहूर अमेरिकी इंस्टीच्यूट MIT ने एक स्टडी में दावा किया है कि अगर कोरोना की वैक्सीन नहीं बनी तो अगले साल की शुरुआत तक भारत का हाल बेहाल होगा. स्टडी के मुताबिक मार्च 2021 तक देश में कोरोना के हर रोज 2.87 लाख केस हो सकते हैं. इन डराने वाले आंकड़ों के बीच उम्मीद है कि जल्द कोरोना की वैक्सीन आ जाए, साथ ही हम कोरोना को लेकर अधिक सचेत और सजग भी हो जाएं. देखिए ये और तमाम दूसरी बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के...