ज्योति और जेठ सुरेन्द्र के संबंध रिश्तों की मर्यादा लांघ गए...इतना सब कर गुजरने के बाद भी दोनों को चैन नहीं पड़ा..ज्योति को अब भी पति कांटे की मानिंद चुभ रहा था..और फिर दोनों ने बनाया खतरनाक प्लान.. महावीर को उसके मामा का लड़का आरोपी सुरेंद्र कौरव ग्वालियर जेल में बंद हत्या के प्रयास के एक आरोपी से मिलने का कहकर ले गया...जेल में मिलने के बाद दोनों ग्वालियर से आलमपुर के लिए निकले। इसी बीच रास्ते में कई बार महावीर की पत्नी ज्योति का फोन सुरेंद्र के पास आया। एकांत इलाका देखकर दोनों रुके और साथ में नशा किया। इस बीच महावीर ने सुरेन्द्र से पूछा कि तुम्हे बार-बार ज्योति का फोन क्यों आ रहा है? इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। तो सुरेंद्र ने महावीर के सिर पर पत्थर दे मारा। नशे में चूर महावीर की मौत हो...
चंद्रशेखर आजाद का आजाद समाज पार्टी सम्मेलन में जोरदार भाषण