Hindi Newsवीडियो देश Bareilly Serial Killer News: कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा कई महिलाओं की हत्या करने वाला | Crime Katha

Bareilly Serial Killer News: कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा कई महिलाओं की हत्या करने वाला | Crime Katha

Rahul KumarDelhiSat, 10 Aug 2024 12:44 AM

बकौल पुलिस कुलदीप गंगवार ने फिलहाल 9 में से 6 हत्याएं कबूल की हैं..कुलदीप क्यों बन गया वहशी कातिल और औरतों को ही क्यों टारगेट कर रहा था..इसपर पुलिस का कहना है कि ये शख्स महिलाओं को लेकर इसलिए कुंठित हुआ कि बचपन में इसे सौतेली मां ने कभी नहीं अपनाया..और शादी के कुछ वक्त बाद 2018 में बीवी छोड़कर चली गई..वो भी इसकी हिंसक गतिविधियों से आजीज आ गई थी..बस फिर क्या था..इसका दिमाग महिलाओं को निशाना बनाने की साजिश बुनने लगा और यही वजह है कि एक खास उम्र वर्ग की महिलाओं की इसके गला घोंटकर हत्याएं कर डाली..मारी गई ख्वातीन देहात की थीं और ज्यादातर खेत में काम करते कुलदीप के हाथों मारी...