अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने भारत में एक बार फिर एक नया बम फोड़ दिया है । बीते साल अडानी को लेकर दावा करने के बाद इस बार हिंडनबर्ग ने भारत के मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को लेकर बड़ा दावा किया है । ये दावा भी गौतम अडानी से जुड़ा हुआ है । इस दावे के बाद देश में राजनीतिक माहौल भी गर्म है और माधुरी पुरी बुच ने इस दावे को चरित्र हनन का प्रयास भी बताया है । हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की गौतम अडानी के पैसों के हेरफेर में इस्तेमाल किए गए दो ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी थी...
Rahul Gandhi का लोकसभा में Adani पर दिया भाषण वायरल